लिनेस क्लब मिर्ज़ापुर आर्या: दीपावली पर मानव और जीव सेवा का संकल्प

Share

मिर्ज़ापुर  दीपावली के पवित्र अवसर पर लिनेस क्लब मिर्ज़ापुर आर्या ने गोवर्धन पूजा के दिन मानवता और जीव-जंतुओं की सेवा का अनूठा कार्य किया। अध्यक्ष वंदना राय के नेतृत्व में 20 से 29 अक्टूबर तक चलने वाले “मिशन – मानव और जीव सेवा” के तहत यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

22 अक्टूबर को लंका पहाड़ी में जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियाँ, मिठाइयाँ और दैनिक उपयोग की वस्तुएँ वितरित की गईं।

बच्चों के लिए बिस्कुट और नमकीन बाँटकर उनके चेहरों पर खुशी लाई गई। क्लब की सदस्यों ने कहा, “दीपावली तब सार्थक है, जब हर घर में प्रकाश और हर चेहरे पर मुस्कान हो।”गोवर्धन पूजा पर अष्टभुजा पहाड़ों पर गायों को चारा और बंदरों को केले खिलाकर जीव सेवा की गई।

यह कार्य धार्मिक भावना के साथ-साथ करुणा और प्रेम का प्रतीक बना। क्लब का लक्ष्य दीपावली से गोपाष्टमी तक जरूरतमंदों और पशु-पक्षियों तक सहायता पहुँचाना है।

कार्यक्रम में वंदना राय, सिम्पल साध, शालिनी पांडेय और रचना चतुर्वेदी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। क्लब का संदेश है, “सच्ची पूजा सेवा में है, जो दूसरों के जीवन को रोशन करती है।”

 

 

रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई