सामान्य प्रेक्षक गण सहित पुलिस प्रेक्षक के द्वारा मतगणना के लिए बनाए गए दोनों केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।

Share

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्वी चंपारण जिला में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सहित पुलिस प्रेक्षक के द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ जिला में बनाए गए दोनों मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर वहां चल रही तैयारी का जायजा लिया गया।

ज्ञातव्य है कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर मतगणना के लिए जिला में मोतिहारी स्थित एमएस कॉलेज एवं छतौनी स्थित डाइट संस्थान को मतगणना केंद्र बनाया गया प्रेक्षक गण के द्वारा सभी 12 विधानसभा के मतगणना केंद्रों का एक-एक कर निरीक्षण किया गया और वहां स्ट्रांग रूम सहित काउंटिंग हाल का जायजा लिया गया।

वहां पर पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की गई एवं जरूरी निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित मतगणना केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट – शशिकांत सिंह

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई