चन्दौली चहनिया जॉर्डन ग्राउंड पर खेले गए वैष्णो स्पोर्ट्स लीजेंड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आज पी०सी०ए० रामनगर ने पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली को 19 रनों से पराजित किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पी०सी०ए० रामनगर की टीम ने 20 ओवरों में 194 रन पर ऑल आउट हो गई। रामनगर की ओर से मिथिलेश ने 36 गेंदों पर 67 रन और महेंद्र ने 16 गेंदों पर 29 रन की तेज़ पारी खेली।
जवाब में पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली ने निर्धारित 20 ओवरों में 175 रन पर 8 विकेट खोकर मुकाबला समाप्त किया। पूर्वांचल स्पोर्ट्स टीम की ओर से शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली।
विभाष ने 30 गेंदों पर 43 रन (5 चौके, 2 छक्के), विरेन्द्र ने 27 गेंदों पर 31 रन (1 चौका, 1 छक्का), राकेश ने तेज़तर्रार 17 गेंदों पर 34 रन (4 चौके, 2 छक्के) और इमरान ने 21 गेंदों पर 16 रन बनाए। जैसल ने 5 गेंदों पर 8 रन (1 छक्का) बनाया, एक समय टीम 10 ओवर में 2 विकेट पर 100 रन बनाकर मज़बूत स्थिति में थी, मगर मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों के गैर-जिम्मेदाराना शॉट्स के चलते जीती हुई बाज़ी हाथ से निकल गई।
पूर्वांचल स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाज़ी में रिज़वान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, वहीं विभाष ने अपने 4 ओवरों में केवल 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जैसल और कैश आलम को 1-1 विकेट मिला।
अतिरिक्त रनों की संख्या पूर्वांचल स्पोर्ट्स की ओर से 25 और रामनगर टीम की ओर से 29 रही। प्लेयर ऑफ द मैच मिथिलेश सुंदरम थे जबकि फाइटर ऑफ द मैच विभाष श्रीवास्त बने बेस्ट बॉलर रिजवान खान थे बेस्ट बैटर मिथलेश चुने गए ,दर्शकों ने पूरे मैच के दौरान दोनों लीजेंड टीमों का जमकर उत्साहवर्धन किया और फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा।
मैच के अंपायर रज्जाक खान, स्कोरर अब्दुल खान तथा मैच रेफरी श्रीवास्तव रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजीत चौधरी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “मैच भले ही पूर्वांचल स्पोर्ट्स हार गई हो, लेकिन उनके खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना और ज़ोरदार प्रदर्शन किया।
अगर अंतिम ओवरों में थोड़ी बेहतर बल्लेबाज़ी होती तो जीत पूर्वांचल की होती। समय-समय पर ऐसे खेल आयोजनों से आपसी भाईचारा और टीम भावना और भी मजबूत होती है।
”सभी लोगों एवं सम्मानित अतिथि का धन्यवाद टूर्नामेंट के निर्देशक शौजब हुसैन ने किया।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 110
Users This Year : 11402
Total Users : 11403
Views Today : 155
Total views : 24275