पुलिस टीम द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 06 बैट्री बरामद किया गया।

Share

चन्दौली इलिया  आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व रघुराज क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में अरुण प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष इलिया के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.10.2025 को थाना

इलिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 81/2025 धारा 305(A)/331(4) बीएनएस में वांछित अभियुक्त 1.अनिकेत उर्फ बन्टी पुत्र चन्द्रशेखर 2.शनि पुत्र डबलू निवासीगण ग्राम बरियारपुर थाना इलिया जनपद चन्दौली व 3.प्रकाश में राजन पुत्र स्व0 दुधनाथ निवासी ग्राम चन्दा थाना चाँद जनपद कैमूर भभुआ बिहार को मुखबिर की सूचना के आधार पर भिटिया शिव मंदिर वहद ग्राम घोडसारी से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से 02 बड़ी बैट्री व 04 छोटी बैट्री (कुल 06 बैट्री) बरामद किया गया।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई