किसान विकास मंच के मंत्री राम अवध सिंह ने रजवाहा नहर का टेल तक निरीक्षण किया।

Share

चन्दौली सैदूपुर  किसान विकास मंच के संगठन मंत्री राम अवध सिंह और सरयू यादव ने बेन रजवाहा नहर का हेड से टेल तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि नहर की पूरब दिशा की पटरी कई स्थानों पर टूटी-फूटी है, जिसकी मरम्मत सिंचाई विभाग द्वारा अब तक नहीं कराई गई है।

इसके कारण जहां किसानों के खेतों तक पानी पहुंचना चाहिए, वहां सूखा पड़ा है, जबकि कुछ जगहों पर अनावश्यक रूप से पानी बहकर बर्बाद हो रहा है डिहरी गांव के पास नवनिर्मित पुल के समय नहर की पूरब पटरी क्षतिग्रस्त हो गई थी।

किसानों ने अपनी मेहनत और श्रमदान से बोरियों से बांधकर नहर की पटरी को अस्थायी रूप से दुरुस्त किया, जिससे सिंचाई कार्य बाधित न हो। किसानों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी सिंचाई विभाग को पहले ही दी जा चुकी है, बावजूद इसके न तो कोई अधिकारी स्थल पर पहुंचे और न ही मरम्मत का कोई कार्य शुरू हुआ

किसान विकास मंच के अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय और संगठन मंत्री राम अवध सिंह ने विभाग की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सिंचाई विभाग किसानों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन है। यदि समय रहते मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो आगामी रबी फसल की सिंचाई पर संकट गहराएगा।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को 24 अक्टूबर को होने वाले जिला किसान दिवस में जिलाधिकारी के सामने जोरदार तरीके से उठाया जाएगा, ताकि विभाग को किसानों की समस्याओं के प्रति जवाबदेह बनाया जा सके

इस अवसर पर किसान विकास मंच के अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे जिनमें राधेश्याम पांडेय, राम अवध सिंह, सरयू यादव, राम अवतार चौबे उर्फ मालिक चौबे, श्याम नारायण चौबे, बृजेश चौबे, डब्लू चौबे और कृपा शंकर चौहान आदि शामिल थे।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई