चंदौली, चकिया चकिया तहसील अंतर्गत मूसाखांड में स्थित श्री योगेश्वर धाम पर कथा व्यास राजेश बादल के नेतृत्व में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका पुरस्कार वितरण मंगलवार शाम को किया गया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी टोनी खरवार एवं विशिष्ट अतिथि रिंकू सोनकर , पत्रकार अरुण कुमार ने सामूहिक रूप से श्री कृष्ण के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर, पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रथम दिन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामकरन द्वितीय स्थान विपिन एवं तृतीय स्थान रेहान का रहा।
दूसरे दिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुष , गौरी , अमित पप्पू का रहा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चांदनी की टीम रही।
मुख्य अतिथि टोनी खरवार ने कहा दिवाली से पूर्व ऐसे कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सराहनीय है जो क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा से जोड़ने का काम किया गया। आगे कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो आपके सपनो को पूरा करेगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को विद्यालय प्रतिदिन भेजे ।
दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी के प्रबंधक रिंकू सोनकर ने कहा कि शिक्षा के साथ आध्यात्मिक एवं धार्मिक ज्ञान भी जरुरी है। युवाओं को प्रतिदिन सूर्योदय से पहले उठे और व्यायाम करे। अपने कार्य को मन लगा कर करे।
अनुशासन में रह कर नियमित अपने कार्य को करे सफलता अवश्य मिलेगी। पुरस्कार वितरण के बाद लोरकी गायन का कार्यक्रम किया गया जिसमें दुलारे यादव एवं मोहन साहेब नौगढ़ के कलाकारों ने अपने गायन से लोगों का मन मोह लिया।
उपस्थित पत्रकार अरुण कुमार , सुजीत यादव, राजन , रामशीष यादव , संजय यादव , बब्बर यादव ,राकेश गुप्ता , लवकुश यादव इत्यादि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
संचालन संतोष यादव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कथा व्यास राजेश बादल ने किया।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 202
Users This Year : 11494
Total Users : 11495
Views Today : 294
Total views : 24414