काशी गत शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी विभाग के पूर्व विभाग संघचालक एवं विश्व संवाद केन्द्र, काशी के पूर्व अध्यक्ष प्रो0बिशन किशोर जी का निधन हो गया। सोमवार को विश्व संवाद केन्द्र, काशी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रो0 किशन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। लंका स्थित विश्व संवाद केन्द्र काशी के कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपनी श्रद्धांजलि देते हुए प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य रामाशीष जी ने बताया कि प्रो0 किशन किशोर ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विज्ञान भारती का कार्य प्रारम्भ किया। विश्व संवाद केन्द्र काशी के संस्थापक अध्यक्ष के दायित्व में आने के बाद आप आजीवन संस्था से आजीवन संस्था से जुड़े रहें। पूर्वी उ0प्र0 क्षेत्र के क्षेत्र कार्यवाह डा0वीरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि प्रो0 किशन जी के साथ विश्व संवाद केन्द्र काशी के सचिव के रूप में कार्य करने का लम्बा अनुभव रहा।
प्रो0 किशन संगठन हित में कठोर निर्णय लेने में हिचकिचाते नहीं थे। पं0दीनदयाल जी के एकात्म मानववाद को उन्होंने अपने जीवन में उतारा। 25 साल के कार्यकाल में ऐसा अवसर कभी नहीं आया जब प्रो0बिशन जी समय पर उपस्थित न रहे हों। विश्व संवाद केन्द्र के कार्यकारी अध्यक्ष डा0हेमन्त गुप्त ने बताया कि प्रो0 किशन किशोर जी का साथ अल्प समय तक ही रहा परन्तु उस काल में भी उनसे पिता तुल्य स्नेह प्राप्त हुआ। मैंने संगठन के प्रत्येक कार्य को उन्हीं से सीखा और समझा। काशी प्रान्त के सह प्रान्त कार्यवाह प्रो0राकेश तिवारी ने अपना संस्मरण साझा करते हुए बताया कि प्रो0 किशन जी का व्यक्तित्व विद्यार्थियों को सहज ही प्रभावित करता था। अपने बौद्धिक कार्यक्रमों में वे भारतीय पारीवारिक मूल्यों की चर्चा सदैव करते थे। प्रो0 राकेश जी ने विश्व संवाद केन्द्र काशी से आग्रह किया कि ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं के जीवन वृत्त का संकलन किया जाना चाहिए। काशी प्रान्त के सह प्रान्त कार्यवाह प्रो0राकेश तिवारी ने अपना संस्मरण साझा करते हुए बताया कि प्रो0 किशन जी का व्यक्तित्व विद्यार्थियों को सहज ही प्रभावित करता था। अपने बौद्धिक कार्यक्रमों में वे भारतीय पारीवारिक मूल्यों की चर्चा सदैव करते थे।
प्रो0 राकेश ने विश्व संवाद केन्द्र काशी से आग्रह किया कि ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं के जीवन वृत्त का संकलन किया जाना चाहिए। वरिष्ठ स्वयंसेवक रामसूचित जी ने बताया कि प्रो0 किशन किशोर जी आत्ममुग्धता से बचते थे। माननीय विभाग संघचालक के दायित्व पर रहने के बाद भी सामान्य स्वयंसेवकों से सहज रूप से मिलते थे। काशी प्रान्त के सह प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ0अम्बरीष राय, अरविन्द रस्तोगी, सुरेश बहादुर एवं सुनील किशोर ने भी अपने संस्मरण साझा किये। श्रद्धांजलि सभा के प्रारम्भ में मंचस्थ कार्यकर्ताओं द्वारा प्रो0 किशन किशोर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि दी गयी। इस अवसर पर विश्व संवाद केन्द्र, काशी न्यास के न्यासी डॉ0हरेन्द्र राय, वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव, काशी दक्षिण भाग प्रचारक आदर्श, प्रचार प्रमुख रविकान्त, प्रो0हेमन्त मालवीय समेत संगठन से जुड़े कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन विश्व संवाद केन्द्र काशी के सचिव प्रदीप कुमार ने किया।












Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118