नींद में छावनी परिषद, गंदगी में डूबा है मिंट हॉउस इलाका

Share

वाराणसी – मिंट हॉउस चौराहा क्षेत्र, जो छावनी का प्रमुख प्रवेश द्वार है, में गंदगी और अव्यवस्था के कारण हालात चिंताजनक बने हुए हैं। स्थानीय लोगों और मीडिया रिपोर्टों के बावजूद छावनी परिषद की ओर से सफाई व्यवस्था पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्र में खाने-पीने की दुकानों के सामने कचरा फैला रहता है, सीवर लाइन जाम होने के कारण मलजल सड़क और पटारियों पर बहता है। स्वामी विवेकानंद पार्क के पास का नाला, जिसमें मलबा जमा है, ठेकेदारों ने बिना सफाई किए लिंटर कर दिया, जिससे बारिश में जलजमाव और सड़क पर मलजल फैलने जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि रात के समय अंधेरा होने के कारण वह इस क्षेत्र से गुजरने से कतराती हैं।

आमजन का कहना है कि न केवल गंदगी, बल्कि सुरक्षा का खतरा भी बढ़ गया है। नागरिकों और व्यापारियों की लगातार शिकायतों के बावजूद छावनी परिषद का इंजीनियरिंग विभाग अब तक इस क्षेत्र मे नियमित सफाई और कचरा उठान सुनिश्चित करने में विफल रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि तुरंत न केवल सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए, बल्कि नालों और सीवर की सफाई, सड़क पर कचरा न फैले, और रात में पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित की जाए। अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि यह क्षेत्र सामाजिक स्वास्थ्य और नागरिक सुरक्षा दोनों के लिए चुनौती बन गया है।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई