महोबा में तेज रफ्तार का कहर, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, चाचा की मौत भतीजा गंभीर रूप से घायल, परिवार में छाया मातम।

Share

महोबा   में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक तेज यू रफ्तार बाइक सड़क पर गिरे पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में चाचा भतीजा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने चिकित्सीय परीक्षण कर चाचा को मृत घोषित कर दिया जबकि भतीजे का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। घटना में चाचा की मौत और भतीजे के घायल होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

महोबा जनपद के चरखारी थाना क्षेत्र के बल्चौर गांव निवासी 20 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र बृजलाल और उसका 21 वर्षीय भतीजा धनेश पुत्र कल्लू दोनों बुधवार सुबह बाइक में सवार होकर श्रीनगर जा रहे थे। बताया जाता है कि बल्चौर और ननौरा गांव के बीच सड़क पर एक पेड़ गिरा पड़ा था। तभी बाइक तेज रफ्तार होने के चलते पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार चाचा और भतीजा दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घायल चाचा भतीजा को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर दीपक ने चिकित्सीय परीक्षण करते ही चाचा ओम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल भतीजे धनेश को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया। इस दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

जिला अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। जिला अस्पताल में तैनात ईएमओ डॉक्टर दीपक ने बताया कि परिजनों द्वारा दो युवकों को घायल अवस्था में लाया गया था। चिकित्सीय परीक्षण उपरांत एक को मृत घोषित कर दिया है जबकि एक घायल को भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। शव को मुर्दाघर में रखवा कर घटना की सूचना पुलिस को भेज दी है।

 

 

रिपोर्ट इज़राइल कुरैशी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई