जौनपुर केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव में सोमवार की रात शराब के केवल 100 रुपये को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद एक दिल दहला देने वाली त्रासदी में बदल गया। शराब के पैसों को लेकर हुई कहासुनी ने एक व्यक्ति की जान ले ली, जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल है।
पुलिस के मुताबिक, पसेवा निवासी 48 वर्षीय अरविंद चौहान ने सोमवार शाम अपने ही गांव के अलगू राम को शराब लाने के लिए 100 रुपये दिए थे। आरोप है कि अलगू शराब लाने के बाद पैसे लौटाने से बचने लगा। जब अरविंद ने रुपये वापस मांगे तो दोनों में बहस शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में मामला गाली-गलौज और फिर हिंसक झड़प में बदल गया।
गवाहों के अनुसार, अलगू राम ने अरविंद पर लात-घूंसों और किसी कठोर वस्तु से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अरविंद वहीं गिर पड़े और बेहोश हो गए। उनकी पत्नी गुड़िया चौहान ने किसी तरह उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत पहुँचाया, जहां से हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही अरविंद ने दम तोड़ दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक अरविंद के परिवार में पत्नी गुड़िया, एक बेटा और दो बेटियां हैं। परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी में था, और अब मुखिया की असमय मौत ने सबको बेसहारा कर दिया है। गांव के लोगों ने बताया कि अरविंद शांत स्वभाव के मेहनती मजदूर थे, जो दिन-रात मेहनत कर परिवार का पेट पालते थे। उनकी मौत ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया है।
पुलिस की तत्परता:
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी त्रिवेणी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी अलगू राम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है और आगे की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत जारी है।
गांव में मातम और भय का माहौल:
इस वारदात के बाद गांव में सन्नाटा और गम का माहौल है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि “केवल सौ रुपये जैसी मामूली बात ने एक पूरा परिवार उजाड़ दिया।”









Users Today : 107
Users This Year : 11399
Total Users : 11400
Views Today : 150
Total views : 24270