गैंगरेप के मामले में तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास

Share

वाराणसी   फूलपुर थानाक्षेत्र में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीन अभियुक्तों को दोषी ठहराया है। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो-2) नितिन पांडे की अदालत ने विचारण के बाद पुरारघुनाथपुर, अभियुक्त सूरज गौंड, सुनील कुमार पटेल उर्फ नानक व इंदौरा, (रायबरेली) निवासी नागेन्द्र को आजीवन कारावास और प्रत्येक व्यक्ति पर 70-70 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड की राशि में से 50 प्रतिशत पीड़िता को देना होगा। अदालत में कुल 8 गवाहों का परीक्षण हुआ।

अदालत ने 66 पेज में विस्तृत फैसला सुनाया। पीड़िता का पक्ष विशेष लोक अभियोजक संतोष कुमार सिंह ने रखा। संतोष कुमार सिंह द्वारा यह तर्क प्रस्तुत किया गया कि अभियुक्तों द्वारा एक अवयस्क बालिका के साथ दरिन्दगी से सामूहिक बलात्संग किया गया तथा उसे मारा-पीटा गया एवं बलात्कार करते समय का वीडियो भी बनाया गया, जिसे वायरल भी किया गया, जो दोषसिद्धगण की अपराधिक मानसिकता को दर्शाता है, याचना की गयी कि ऐसे अपराधियों के लिए न्यायालय को कोई भी उदारवादी दृष्टिकोण नहीं अपनाना चाहिए, पुनः याचना की गयी कि दोषसिद्धगण को अधिकतम दण्ड से दण्डित किया जाये।

 

इस मामले में दुष्कर्मियों ने युवती का वीडियो भी वायरल किया था। युवती का आरोप है कि वह गंगा आरती देखकर जब लौट रही थी उसी समय अकेला पाकर पहले युवकों ने छेड़खानी की और फिर दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया और जान से मारने की धमकी भी दी।

 

19 मई 2023 को हुई थी घटना

फूलपुर थाने में अपने पिता और भाई के साथ पहुंची पीड़िता ने बताया कि वह 19 मई 2023 को गंगा आरती देखने गई थी। वापिस आते समय रात का 9 बज गया। बाबतपुर के पास उतारकर ऑटो का इंतजार कर रही थी। उसी समय चार युवक बाइक से आए और छेड़खानी करने लगे। उसने विरोध किया तो एक ने उसके पैर पर मोटराइकिल चढ़ा दी जिससे वह गिर गई। उसके बाद उसको जबरदस्ती बाइक पर खींचकर बैठा लिया।

 

प्राइमरी स्कूल के पीछे गन्ने के खेत में किया दुष्कर्म

युवती ने बताया कि इसके बाद वो उसको नजदीक के ही प्राइमरी स्कूल के पीछे स्थित गन्ने के खेत में ले गए। यहां उसको घसीटा और दौड़कर पकड़ लिया और चारों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और वीडियो भी बनाया। वह खुद को छोड़ने के लिए मिन्नतें करती रही पर वो नहीं माने। दुष्कर्म के बाद उसको जान से मरने की धमकी दी और कहा कि यदि किसी से कहा तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। युवती ने बताया कि फिर उनमे से एक ने उसको जबरदस्ती बाइक पर बैठकर गांव में लाकर छोड़ा और किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की बात कही।

लोक लाज के डर से चुप रही पर

युवती ने बताया कि वह लोकलाज की वजह से चुप रही और घर में किसी को बताया नहीं पर इधर उन दरिंदों ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वह वीडियो किसी तरह से उसके भाई के पास पहुंचा तो वह सन्न रह गया। उसके भाई ने उससे अकेले में पूछताछ की तो वह उसे सब बता दी। युवती ने इस सम्बन्ध में फूलपुर थाने में तहरीर दी थी।

 

चारों युवक को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल, स्थानीय न्यायलय से बेल हुई थी खारि

युवती की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। इस दौरान युवकों ने स्थानीय न्यायाल में जमानत के लिए अर्जी डाली थी लेकर अदालत ने सामूहिक दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध को देखते हुए खारिज कर दिया था।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई