विद्यापीठ में खेलों की गूंज : समाज कार्य संकाय ने जीता कबड्डी खिताब

Share

वाराणसी   महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 47वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का आगाज बुधवार को हुआ। कुलपति ने भव्य उद्घाटन कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।पहले दिन हुए कबड्डी मुकाबले में समाज कार्य संकाय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, मानविकी संकाय की टीम 11 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही।

 

उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार शुक्ला उपस्थित रहे। इस दौरान विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा, प्रो. रमाकांत सिंह, छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्रा, एलूमनी सेल की निदेशक प्रो. नलिनी श्याम कामिल, डॉ. अमरीश कुमार राय, डॉ. सतीश कुशवाह, संजय सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का अगला चरण गुरुवार को होगा, जिसमें अध्यापकों और कर्मचारियों के बीच रस्साकशी और बैडमिंटन मुकाबले होंगे।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई