काशीवासियों को 130 करोड़ की सौगात, महापौर ने 650 विकास कार्यों का किया शिलान्यास लोकार्पण

Share

वाराणसी   17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर नगर निगम वाराणसी ने काशीवासियों को बड़ी सौगात दी। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने जलकल परिसर में आयोजित समारोह में 130 करोड़ रुपये की लागत से 650 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

 

इस अवसर पर 575 कार्यों का शिलान्यास और 75 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें सड़क, सीवरेज लाइन, पेयजल पाइपलाइन, ट्यूबवेल, मार्ग प्रकाश, मलबा ट्रांसफर स्टेशन, कुओं का जीर्णोद्धार और शेल्टर होम निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं। साथ ही 10 कूड़ा उठाने वाले वाहन और 2 एंटी रैबीज टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाई गई।

 

महापौर ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान की शुरुआत कर उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में 75 किलो का लड्डू काटकर वितरण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, पार्षद दल के उपनेता सुरेश कुमार चौरसिया सहित कई जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे। ब्यूरो: नवीन प्रकाश सिंह।

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई