आकाशीय बिजली से बड़ा हादसा दो भैंसों की मौत

Share

वाराणसी   मंडुवाडीह क्षेत्र के महेशपुर भिटारी गांव में बुधवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। यादव बस्ती के निवासी पन्नू यादव की दो भैंस इसकी चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों का कहना है कि दोपहर करीब 2 बजे अचानक मौसम बदलने के साथ तेज बारिश शुरू हुई और इसी दौरान जोरदार बिजली कड़की। उसी समय खेत में बंधी पन्नू यादव की दोनों भैंसें बिजली की चपेट में आ गईं।सूचना मिलते ही पन्नू यादव ने तत्काल पुलिस और राजस्व विभाग को मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित को उचित मुआवज़ा दिलाने की मांग की है।

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई