वाराणसी मंडुवाडीह क्षेत्र के महेशपुर भिटारी गांव में बुधवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। यादव बस्ती के निवासी पन्नू यादव की दो भैंस इसकी चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों का कहना है कि दोपहर करीब 2 बजे अचानक मौसम बदलने के साथ तेज बारिश शुरू हुई और इसी दौरान जोरदार बिजली कड़की। उसी समय खेत में बंधी पन्नू यादव की दोनों भैंसें बिजली की चपेट में आ गईं।सूचना मिलते ही पन्नू यादव ने तत्काल पुलिस और राजस्व विभाग को मामले की जानकारी दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित को उचित मुआवज़ा दिलाने की मांग की है।









Users Today : 126
Users This Year : 11418
Total Users : 11419
Views Today : 176
Total views : 24296