रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा जनपद संत कबीर नगर के संवेदनशील थाना क्षेत्रो का भ्रमण

Share

गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 17/9/2025 को जितेंद्र कुमार ओझा कमांडेड 91 वाहिनी एवं संदीप कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर के मार्गदर्शन में बी/91 बटाo दुत कार्य बल द्वारा संत कबीर नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों धर्मसिंहवा, बेलहरकला ,बखिरा एवं मेंहदावल मैं विनोद कुमार राव सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में पूरे बल के साथ अति संवेदनशील इलाके व दंगा बहुल्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च

तथा गस्त कर भौगोलिक स्थिति का परिकलन करते हुए समस्त क्षेत्र वासियों को सत-प्रतिशत सुरक्षा का भरोसा दिलाया। फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी। अभिमन्यु सिंह, अनिल कुमार व निरीक्षक अभिषेक कुमार निरीक्षक अमित कुमार सिंह एवं राज्य पुलिस व दुत कार्य बल के अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई