चिरैया दिनांक 16-09-2025 बीआरसी में मंगलवार को पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने दस दिन का वेतन भुगतान करने के लिए एक शिक्षक से दस हजार रूपये रिश्वत लेते हुए डाटा ऑपरेटर प्रकाश कुमार को रंगे हाथों दबोच लिया है।वही टीम को चकमा देकर बीईओ सरोज कुमार सिंह भागने में सफल रहा है । डाटा ऑपरेटर प्रकाश कुमार बीईओ के कहने पर नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सपगढ़ा वार्ड नंबर 3 के शिक्षक सह थाना क्षेत्र के भेङियाही गांव निवासी मणिभूषण कुमार से दस हजार रूपये रिश्वत ले रहा था.
इसी दौरान निगरानी के डीएसपी म.वसीम फिरोज के नेतृत्व में गठित टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया है. शिक्षक मणिभूषण कुमार के दस दिनों के लंबित वेतन को रिलीज करने के बदले रिश्वत ले रहा था. जानकारी देते हुए डीएसपी ने कहा कि पीड़ित शिक्षक ने पूर्व में बीईओ व डाटा ऑपरेटर के विरुद्ध लिखित शिकायत की थी । जिसका सत्यापन कर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उसके बाद मंगलवार को निगरानी की टीम शिक्षक के साथ बीआरसी चिरैया पहुंची थी ।
टीम द्वारा दिए गए रूपये को डाटा ऑपरेटर प्रकाश कुमार बतौर रिश्वत ले रहा था. इसी दौरान उसे दबोच लिया गया है. फिर पानी से हाथ धुलवाने के बाद रूपये की पुष्टि की गई है. निगरानी टीम पकड़े गए डाटा ऑपरेटर को अपने साथ पटना ले गई है। इस घटना से पुरे सरकारी विभाग में हङकम्प मच गया है. निगरानी टीम की सुचना होते हीं सभी विभाग सतर्क सा दिखाई दे रहा था ।
रिपोर्ट शशिकांत सिंह









Users Today : 11
Users This Year : 11509
Total Users : 11510
Views Today : 17
Total views : 24435