वाराणसी जिला कचहरी परिसर सोमवार को रणभूमि में तब्दील हो गया, जब अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर तीखी झड़प हो गई। देखते ही देखते नोकझोंक मारपीट में बदल गई और बड़ागांव थाने में तैनात एक दारोगा गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कचहरी परिसर में अचानक बढ़े तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी है। पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं और हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर यह टकराव हुआ है। फिलहाल पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस घटना से कचहरी परिसर में तनाव का माहौल व्याप्त है और आम लोगों में दहशत देखने को मिल रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।









Users Today : 12
Users This Year : 11510
Total Users : 11511
Views Today : 18
Total views : 24436