कचहरी परिसर में हुई घटना में घायल सब इंस्पेक्टर का हाल जानने हेतु पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अस्पताल पहुंचे

Share

 वाराणसी न्यायालय परिसर में घटी घटना ने शिक्षा और शिक्षित की परिभाषा को शर्मसार किया जहाँ लोग न्याय की आस लगाए वकीलों को रहनुमा मानकर न्यायालय जाते हैं अधिवक्ता न्याय के लिए आम इंसान का प्रतिनिधित्व करता है आज उन्ही अधिवक्ताओं ने शर्मसार कर दिया पेशे को आज कानून के रखवालों को जिस तरह अधिवक्ताओं ने घेर कर मारा उस से यह स्पष्ट होता है की क़ानून की पढ़ाई कर के काला कोट पहन कर हर कोई शालीन और शिक्षित नहीं हो सकता यदि उन्हें दो दिन पूर्व अधिवक्ता संग घटी घटना के लिए उपद्रवी अधिवक्ता पुलिस से लड़ना चाहते थे तो कलम और न्यायालय का सहारा लेते किन्तु एक दरोगा जो कचहरी किसी कार्यसरकार से ही गया होगा उसे इस तरह झुण्ड बना कर बुरी तरह मारना पीटना ये दर्शाता हैं की काले कोट वाले ये अधिवक्ता रुपी लोग दहशत गर्द भी हैं अधिवक्ता जैसे पेशेवर लोगों से ऐसी उम्मीद समाज नहीं कर सकता जिस तरह दरोगा की पिटाई हुई उस दरोगा को गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है जहाँ वरिष्ठ अधिवक्ता गण ने कहा की कानून दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करे अधिवक्ता समाज दोषियों का सहयोग और समर्थन नहीं करेगा वहीं अब देखना है वाराणसी पुलिस और पुलिस के मुखिया पुलिस आयुक्त कैसी कठोर कार्यवाही करते हैं

 

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई