पिता की गला दबाकर हत्या करने वाला आरोपी पुत्र गिरफ्तार

Share

गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर उपरवार मे गत 06 सितंबर की रात संदिग्ध परिस्थिति में जयशंकर दुबे की हुई मौत के मामले मे पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मृतक के बड़े पुत्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया हैl पुलिस ने बताया कि बड़े पुत्र ने ही अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी थीl
गोपालपुर ऊपरवार निवासी सूरज कुमार दुबे ने कोतवाली में सूचना दिया था कि 06. सितंबर की रात्रि अपने पिता जयशंकर दुबे के साथ कमरे में सो रहा था, देर रात बड़े भाई कृष्ण कुमार दुबे पिताजी के सीने पर चढ़कर उनका गला दबा दिए। जिससे उनकी मौत हो गई। आवेदक की तहरीर पर पुलिस मु0अ0सं0 417/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक,के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में पिता की गला दबाकर हत्या की घटना में शामिल अभियुक्त को प्रभारी निरीक्षक ने कौलापुर रेलवे क्रासिंग के 50 मीटर दक्षिण तरफ सेमराध रोड से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते न्यायालय चालान कर दिया।
पूछताछ पर अभियुक्त ने स्वयं अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि अपने पिता के दारु व अन्य नशे की लत से परेशान था तथा उनके द्वारा नशे का आदी होने के कारण अपने नाम की सारी जमीन बेच दिए तथा जमीन बेचकर शराब का सेवन कर गए। पुन: जो शेष जमीन थी उसको भी बेचने के फिराक में थे जिस वजह से मैं काफी परेशान था जमीन बचाने का कोई रास्ता न पाकर मैंने रात्रि में सोते वक्त उनका गला दबा कर मार दिया।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम निरीक्षक शैलेश राय (प्रभारी गोपीगंज), चालक हे0का0 अवनीस कुमार, कां0 सुनील वर्मा थाना गोपीगंज शामिल रहे।

रिपोर्ट – जलील अहमद

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई