हम किसी से कम नहीं” – दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा ने जीता दिल, राजगीर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

Share

 

राजगीर (नालंदा) : राजगीर खेल परिसर में सोमवार को राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में 800 मीटर और 100 मीटर दौड़, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, हाई जम्प और लॉन्ग जम्प जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आयुक्त, निशक्तता, बिहार पटना डॉ. शिवाजी कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव संदीप कुमार, राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के उपनिदेशक मिथिलेश कुमार, नालंदा के कुंदन कुमार पांडे तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण की शगुफ्ता प्रवीण विशेष रूप से उपस्थित रहीं।प्रतियोगिता में नालंदा जिले के 88 खिलाड़ियों और नवादा जिले के 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल और जज़्बे का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ दिव्यांग खिलाड़ियों को मुख्यधारा से जोड़ने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होंगी। समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।

रिपोर्ट  –   शशिकांत सिंह

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई