बागपत जनपद बागपत के बसी गांव में महंत अवैधनाथ जी महाराज की 11 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में बसी गांव के सुप्रसिद्ध समाजसेवी मास्टर सतीश कौशिक को विश्व हिन्दू महासंघ जनपद बागपत का जिला उपाध्यक्ष, सुनील शर्मा ललियाना को जिला संगठन मंत्री, दिनेश शर्मा बसी को ब्लॉक अध्यक्ष, महेश को ब्लॉंक सदस्य नियुक्त किया गया। मास्टर सतीश कौशिक ने जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा सहित विश्व हिन्दू महासंघ के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
सतीश कौशिक ने कहा कि विश्व हिन्दू महासंघ जनपद बागपत द्वारा उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है वह उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पालन करेंगें। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री मास्टर नरेन्द्र, गोरक्षा के उपाध्यक्ष सुखपाल, जिला संयोजक हापुड़ चन्द्रशेखर, मेरठ मंड़ल प्रभारी नीरज शर्मा, मेरठ महानगर अध्यक्ष तपेश्वर शर्मा, जिलाध्यक्ष बागपत कृष्णपाल शर्मा, जिला महामंत्री कुलदीप शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश, नवीन कश्यप, बड़ौत नगर अध्यक्ष रवि कुमार, इंटरनेशनल अवार्डी विपुल जैन, देवेन्द्र शर्मा सुन्हैड़ा, च ।न्द्रपाल सुन्हैड़ा, कपिल बसी, अनुज कौशिक, अजय शर्मा सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – विवेक जैन









Users Today : 3
Users This Year : 11501
Total Users : 11502
Views Today : 3
Total views : 24421