आपराधी कामतुद्दीन उर्फ़ ढोलकवा के घर से पुलिस ने अत्याधुनिक हथियार किया है बरामद कई दस्ताबेज भी पुलिस की है बरामद पत्नी को मुखिया बनाने के बाद फिर से शुरू किया था

Share

भूमाफिया का कार्य अवैध हथियार से लोगों को डराने का कर रहा था काम पकडे गए आपराधी कमरुद्दीन से पुलिस कर रही है पूछताछ उसके निशानदेही पर अन्य जगह छापेमारी है जारी

 

छापेमारी टीम का लीड कर रहे है जिले के SP स्वर्ण प्रभात कुख्यात आपराधी कमरुद्दीन उर्फ़ ढोलकवा के घर से हथियारों का जखीरा हुआ बरामद कुख्यात आपराधी के घर से सात लग्जरी गाड़िया पुलिस ने किया बरामद  विधानसभा चुनाव मे हथियार का करने वाला था दुरूपयोग SP स्वर्ण प्रभात ने कहा, कुख्यात के आलीशान घर को किया जायेगा जप्त।

 

रिपोर्ट शशिकांत सिंह

Leave a Comment