नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत नगर निगम से आज एक साथ 100 वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज के अभियान में 18 टन अतिरिक्त कूड़े का निस्तारण कराया गया। इस अभियान के अन्तर्गत सभी स्वास्थ्य निरीक्षक अपने निर्धारित वार्डो में स्थित 76 स्थानों पर जहॉ लोगा सड़कों पर कूड़ा फेकते हैं (जी0वी0पी0 प्वाइन्ट) को साफ कराया गया।
सभी सार्वजनिक शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों एवं मुत्रालयों को साफ कराया गया। अभियान के अन्तर्गत नगर निगम की आई0ई0सी0 टीम के द्वारा घर-घर जाकर कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन में रखने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। प्रमुख सड़कों एवं डिवाइडरों को स्प्रींकलर वाहन से साफ कराया गया। नगर निगम द्वारा सड़कों की सफाई कराते हुये 18 टन अतिरिक्त कूड़े का उठान कराया गया।
यह स्वच्दता पखवाड़ा नगर निगम द्वारा अनवरत 20 सितम्बर तक चलाया जायेगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति एवं तैनाती का भ्रमण कर निरीक्षण करते रहें, जिससे कहीं कार्य प्रभावित न होने पाये।
रिपोर्ट रोशनी













Users Today : 35
Users This Year : 11327
Total Users : 11328
Views Today : 47
Total views : 24167