अरेराजअनुमंडल के पहाड़पुर थानाध्यक्ष अजय कुमार और ए एस आई अमित कुमार को जैसे ही पता चला कि बनकट रोड पर कुछ अपराधी दिखाई दे रहे है त्वरित कारवाई करते हुए राजकुमार पिता भोला सिंह, शिवाम कुमार पिता रामसुन्दर सिंह, प्रदीप कुमार पिता रामजीत साह,
सुबास महतो पिता पारस महतो, सन्नी कुमार पिता पपू पाण्डेय, गुडू महतो पिता बासदैव महतो सभी ग्राम डुमरिया थाना डुमरिया घाट को बीना नम्बर की चौपहिया गाड़ी के साथ पकड़ लिया l पूछने पर अजय कुमार ने बताया कि गाड़ी के सम्बन्ध में डी टी ओ कार्यालय में भेजा गया है पूछ -ताछ में और गिरोह का नाम सामने आया है जिसपर अनुसन्धान जारी है l इस गिरफ़्तारी से मवेसी चोरी में कमी आने की उम्मीद की जा रही है l











Users Today : 26
Users This Year : 11318
Total Users : 11319
Views Today : 30
Total views : 24150