वाराणसी वरुणा जोन उस वक्त दहल उठा जब चोलापुर थाना क्षेत्र के कैथोर ग्राम सभा में एक महिला की निर्मम हत्या की खबर सामने आई। लेकिन कानून के हाथ इतनी तेजी से चले कि अपराधी को भागने तक का मौका नहीं मिला। एडीसीपी नीतू काद्दयान के नेतृत्व में चोलापुर पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को महज कुछ ही घंटों में सुलझाकर मिसाल पेश की है।
एडीसीपी ने खुद संभाली कमान
वारदात की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी ‘लेडी सिंघम ‘ नीतू काद्दयान ने खुद मोर्चे पर कमान संभाली। उनके कड़े तेवर और सटीक दिशा-निर्देशों के बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई। एसीपी विदुष सक्सेना के कुशल पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें चोलापुर थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को अहम जिम्मेदारी दी गई।
सटीक रणनीति से पकड़ा गया हत्यारा
चोलापुर थाना प्रभारी दीपक कुमार और दानगंज चौकी प्रभारी पवन राय की टीम ने धरातल पर सुरागों को जोड़ना शुरू किया। तकनीकी साक्ष्यों और गहन पूछताछ के आधार पर पुलिस का शक मृतका के पति पर गहराया। जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो सारा सच सामने आ गया। पति ही अपनी पत्नी का कातिल निकला, जिसने बेरहमी से इस वारदात को अंजाम दिया था।
टीम की चौतरफा सराहना
वरुणा जोन में इस त्वरित कार्रवाई की हर तरफ चर्चा हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की कार्यप्रणाली और एडीसीपी नीतू काद्दयान के ‘ सिंघम’ अवतार की सराहना की है। थाना प्रभारी दीपक कुमार और पवन राय की सजगता ने यह साबित कर दिया कि कमिश्नरेट पुलिस अपराधियों को बख्शने के मूड में नहीं है।
मुख्य बिंदु :
* स्थान: कैथोर ग्राम सभा, चोलापुर (वाराणसी)।
* नेतृत्व: एडीसीपी नीतू काद्दयान एवं एसीपी विदुष सक्सेना।
* मुख्य टीम : थाना प्रभारी दीपक कुमार, चौकी प्रभारी पवन राय।
* खुलासा: पति ही निकला अपनी पत्नी का हत्यारा।









Users Today : 64
Users This Year : 11356
Total Users : 11357
Views Today : 102
Total views : 24222