डंपर की चपेट में आने से छात्रा घायल

Share

चन्दौली डीडीयू नगर

अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन गांव के समीप डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में ताराजीवनपुर एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां हालात गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

अलीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी सत्यनारायण की 20 वर्षीय पुत्री दीपाली ताराजीवनपुर लाइब्रेरी से पढ़कर शनिवार की देर रात अपने घर जा रही थी। जैसे ही कुछमन गांव के समीप पहुंची कि विपरीत दिशा से आ रही डंपर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयु। घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए ताराजीवनपुर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।

जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उधर मौका पाकर चालक फरार हो गया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को सड़क से हटवाकर आवागमन शुरू कराया।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई