अयोध्या/उत्तर प्रदेश। राम मंदिर आने वाले श्रद्धालु न सिर्फ रामलला के दर्शन की ललक होती है बल्कि वह निधि समर्पण में भी खूब दिखा रहे हैं रुचि। सबसे ज्यादा राशि रामलला की हुंडी यानी दानपात्र से हुई है प्राप्त।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को इस अवधि में 110.02 करोड़ का मिला है ब्याज, इस तरह कुल 159.53 करोड़ की रामलला को हुई है आय। इसमें दानपत्र, ऑनलाइन दान, बैंक ब्याज और अन्य माध्यमों से प्राप्त राशि है शामिल।
दान का माध्यम
दान काउंटर- ₹10.71 करोड़
दानपात्र- ₹32.62 करोड़
ऑनलाइन- ₹5.70 करोड़
एफसीआरए- ₹48 लाख
ब्याज- ₹110.02 करोड़
कुल आय- ₹159.53











Users Today : 100
Users This Year : 11284
Total Users : 11285
Views Today : 137
Total views : 24110