वाराणसी। गांव में शादी-ब्याह समेत अन्य मांगलिक कार्य के लिए अब शहर में आने की जरूरत नहीं होगी। अब गांव में ही मामूली दर पर बेहतर लान सरीखा बरात घर मिलेगा। इसमें समस्त सुविधाएं भी होंगी। जिले में कुल 60 बरात घरों का निर्माण हो रहा है। इन बरात घरों पर कुल लगभग 45.36 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।
इसमें वित्त पोषित संस्था नादर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड 20 बरात घर, पावर ग्रिड 15 व रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड (आरईसीएल) कुल 25 बरात घरों का निर्माण करा रही है। इन संस्थाओं ने अब तक 12.62 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए हैं। हालांकि इसमें दो ब्लाक सेवापुरी व काशी विद्यापीठ में एक एक बड़ा बरात घर प्रस्तावित है। इस पर कुल दो करोड 77 लाख रुपये खर्च होने हैं।
समूह के जिम्मे हुआ पहला बरात घर
उप मुख्यमंत्री व ग्राम्य विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में वाराणसी दौरे के दौरान पंचायतों में निर्मित हो रहे बरात घरों को समूह की महिलाओं से संचालित कराने की बात कही थी।











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093