सैयदराजा(चंदौली)
मात्र 335 प्रतियां ही सप्लाई भेजने की कृपा करें अन्यथा मै आगे से पैसा नहीं भेज पाऊँगा आप भले ही सप्लाई बंद रखिएगा क्यों कि बार बार जबरन अखबार भेजना आपका नेचर बन गया है मै जितना फायदा मिलता है उतना ज्यादा अखबार भेजकर मात्र मुझे नुकसान ही हो रहा है तो जो ऐसा काम करें उसे ही आप सप्ताई भेजिएगा मुझे कोई जागरण अखबार में कोई अब रूचि नहीं रह गयी है।
राजकीय महिला महाविद्यालय में गुरूवार को मिशन शक्ति के विशिष्ट अभियान 5.0 के अंतर्गत साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जिसमें प्राचार्य प्रो0 सुनील कुमार ने छात्राओं को साइबर सुरक्षा के अंतर्गत सम्मिलित इंटरनेट, मोबाइल, सोशल मीडिया, ईमेल और ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में उदाहरण सहित विस्तार से समझाया। उन्होंने छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए होने वाली फ्रॉड जैसे वॉयस कॉपी करके ब्लैकमेलिंग आदि। उन्होंने छात्राओं को समझाया कि अनावश्यक ऐप या सॉफ्टवेयर को अपने मोबाइल में न रखें तथा किसी अंजान ऐप को या लिंक को एक्सेस न करें जो की बैंक खाते संबंधी जानकारियां मांग रहा हो।
उक्त अवसर पर मिशन शक्ति प्रभारी डा0 श्रद्धा मिश्रा समेत सभी प्राध्यापक डा0 रवि प्रकाश, डा0 हेमंत कुमार निराला, डा0 अजय कुमार सोनकर, डा0 अवनीश कुमार सिंह, डा0 अनुराग सिंह, डा0 सर्वेश तिवारी, डा0 रीतेश कुमार सिंह, डा0 संकट मोचन झा, पवन कुमार, शिवशंकर कुमार,राजन पाण्डेय एवं सैकङों छात्राएं उपस्थित रहीं।











Users Today : 87
Users This Year : 11271
Total Users : 11272
Views Today : 122
Total views : 24095