यूपी के पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज का अध्यक्ष बनाया गया है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है। प्रो. कीर्ति पांडेय ने 22 सितंबर को पद से इस्तीफा दे दिया था और इसे सरकार ने 26 सितंबर को स्वीकार कर लिया था। करीब ढाई महीने से नए अध्यक्ष की तैनाती का इंतजार किया जा रहा था जो बुधवार को पूरा हो गया।
नया अध्यक्ष मिलने के बाद अब बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए बनाए गए इस आयोग में अब भर्तियां तेजी से शुरू हो सकेंगी। डीजीपी रह चुके प्रशांत कुमार के प्रशासनिक अनुभव का लाभ आयोग को मिलेगा। भर्ती परीक्षा फूलप्रूफ ढंग से आयोजित कर समय पर उसे पूरा करने की चुनौती भी नए अध्यक्ष के सामने है।
एक सितंबर 2024 को दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर की प्रोफेसर कीर्ति पांडेय को इसका अध्यक्ष बनाया गया था। मगर तीन वर्ष के अपने कार्यकाल में वह एक वर्ष ही इस पद पर रह सकीं। व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने इस्तीफा दिया था।
उनके हटते ही नया अध्यक्ष चुनने के लिए विज्ञापन जारी किया गया लेकिन कोई उपयुक्त व्यक्ति न मिलने पर उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग के एक्ट में बदलाव किया गया। क्योंकि इसमें शिक्षाविद् के साथ आईएएस अधिकारी को ही अध्यक्ष बनाने की व्यवस्था थी। ऐसे में फिर आईपीएस अधिकारी भी अध्यक्ष पद के लिए आवेदन के पात्र हो गए। फिर नए विज्ञापन के तहत 10 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए और बुधवार को नया अध्यक्ष आयोग को मिल गया।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093