दिनांक 17.12.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा शहर में सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रमुख चौराहों एवं मार्गों का भ्रमण कर विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यातायात की व्यवहारिक स्थिति, ट्रैफिक फ्लो, पार्किंग व्यवस्था, डायवर्जन तथा आमजन को होने वाली असुविधाओं का गहन अवलोकन किया गया।
कज्जाकपुरा क्रॉसिंग पर लागू व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अनधिकृत कट, गलत दिशा में चलने वाले वाहनों एवं यातायात अवरोध उत्पन्न करने वाले बिंदुओं पर विशेष सतर्कता बरतने तथा नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए।
चौकाघाट क्षेत्र में ऑटो एवं ई-रिक्शा की पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण कर अनधिकृत पार्किंग पर तत्काल कार्रवाई एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में पाण्डेयपुर चौराहे पर यातायात के दबाव को दृष्टिगत रखते हुए बैरिकेडिंग, लेन मैनेजमेंट एवं पुलिस बल की प्रभावी तैनाती सुनिश्चित करने तथा पीक आवर्स के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित वैकल्पिक व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सुगम यातायात हेतु लागू की जा रही सभी स्थानीय व्यवस्थाओं का प्रभावी, सतत एवं शत-प्रतिशत अनुपालन अनिवार्य है तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
साथ ही यातायात एवं स्थानीय पुलिस को आपसी समन्वय के साथ निरंतर मॉनिटरिंग कर त्वरित सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए तथा आमजन से अपील की गई कि वे यातायात नियमों एवं व्यवस्थाओं का पूर्ण पालन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, जिससे शहर में सभी के लिए सुरक्षित एवं सुचारु आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।
इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सोमवीर सिंह सिरोही सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093