चंदौली दस सितम्बर दिन बुधवार को रात बारह बजे पुलिस किसान नेताओं के घर पहुंच गई जहां प्रशासन की उपस्थिति देख लोगों के बीच किसी अनहोनी घटना की आशंका जाहिर हुई। कारण पूछने पर बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में आप के संगठन के उपर खलल डालने की आशंका के मद्देनजर आपको पुलिस हिरासत में रहना है। जिसके क्रम में आप सभी लोगों को अपने घर से बाहर कहीं नहीं जाना है। इस संबंध में जब संगठन मंत्री राम अवध सिंह से जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय को रात बारह बजे होम कस्टडी में लिया गया। वही खिलची गांव में संगठन मंत्री राम अवध सिंह के घर भी पुलिस ने दबिश दिया।
पुलिस कांस्टेबल चौकीदार ने रात बारह बजे से दस बजे दिन तक होम कस्टडी में रखा। फिर दस बजे दिन से ग्यारह सितंबर रात नौ बजे तक होम कस्टडी में रखा गया। जानकारी के अनुसार वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है। ऐसे मे चंदौली जिले के किसान रणविजय गुड्डू पासवान अखिलेश यादव गुड्डू शेषनाथ यादव कार्यकर्ताओं को हिरासत में रखना किसी अन्याय से कम नहीं है। मोदी और योगी सरकार का यह तानाशाह रवैया है। किसानों को छेड़ने का अंजाम सरकार को झेलना पड़ेगा। सरकार के तानाशाह रवैया और किसानों की जमीन कथित बिकास के नाम पर हड़पने की योजना के खिलाफ रविवार चौदह सितंबर को भिटियां में किसान पंचायत का आयोजन किसान विकास मंच के तत्वावधान में किया जायेगा।
रिपोर्ट - आलिम हाशमी










Users Today : 47
Users This Year : 11339
Total Users : 11340
Views Today : 82
Total views : 24202