प्रदेश के 11 लाख से अधिक शिक्षकों व उनके परिजनों को दीपावली से पहले कैशलेश उपचार की सुविधा देने की कवायद तेज हो गई है। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इससे जुड़ी आवश्यक तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। जल्द ही इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। शासन की ओर से इसे आवश्यक कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा का लाभ देने की घोषणा की गई थी। बेसिक में शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों को भी इसमें शामिल करने की सीएम ने घोषणा की थी। इसमें 11 लाख से अधिक शिक्षक व उनके परिजनों को इसका लाभ मिलेगा। दिवाली से पहले इसे प्रभावी बनाने की योजना है।
इसी क्रम में हाल में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से संयुक्त बैठक कर इसकी आवश्यक रूपरेखा तैयार कर ली गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार एक-दो दिन में इसे आवश्यक कार्यवाही के लिए शासन को भेजा जाएगा। इसके बाद वहां से इसे स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा। प्रस्ताव में शिक्षकों को कोई भी अंश न देने की बात भी शामिल है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग की ओर से अपने स्तर से प्रस्ताव भेजा जाएगा।
रिपोर्ट - जगदीश शुक्ला










Users Today : 47
Users This Year : 11339
Total Users : 11340
Views Today : 82
Total views : 24202