वाराणसी, 16 दिसम्बर, 2025; पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण परियोजनाओ के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास का क्रम निरन्तर जारी है। इसी क्रम में, वाराणसी मंडल के भटनी-औंड़िहार रेलखण्ड पर दुल्लहपुर-मऊ (21 किमी) एवं मऊ-शाहगंज रेलखण्ड पर मऊ-खुरहट (12 किमी) खण्ड का दोहरीकरण एवं विधुतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना 17 एवं 18 दिसम्बर, 2025 को इस खण्ड का संरक्षा निरीक्षण करेंगे।इस निरीक्षण के समय मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) आशीष जैन सहित मुख्यालय गोरखपुर से प्रमुख अधिकारी सहित वाराणसी मंडल तथा रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेगे। उक्त संरक्षा निरीक्षण के पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त,
उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना द्वारा स्पेशल ट्रेन से दुल्हपुर-मऊ तथा मऊ-खुरहट रेल खण्ड का अधिकतम गति से स्पीड ट्रायल भी किया जाना है ।रेल प्रशासन का दुल्लहपुर – मऊ तथा मऊ-खुरहट के आस-पास के आमजन से अनुरोध है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस रेलपथ पर न तो स्वयं जायें, न ही अपने पशुओं को रेलपथ पर जाने दें।











Users Today : 97
Users This Year : 11281
Total Users : 11282
Views Today : 133
Total views : 24106