
दिनांक 14/12/2025 को मुगलसराय के लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विक्रम सिंह मेमोरियल 14th ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया
जिसमें डेकाथलन स्पोर्ट्स एवं मार्शल आर्ट स्कूल रामनगर के खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया और इस प्रतियोगिता में कुल 4 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल और 5 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
खिलाड़ियों के नाम किस प्रकार है। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं।
1. अदिति प्रियदर्शी
2. अन्वी सिंह
3. अंकिता चौहान
4. प्रखर पाण्डेय
रजत पदक प्राप्त खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार हैं।
1. नीरज यादव
2. लाली
3. रुद्रांश सिंह
4. सौम्या साहू
5. शिवम प्रजापति
कांस्य से पदक प्राप्त खिलाड़ियों के नाम किस प्रकार हैं।
1. देवांश पाठक
2. कुमार अस्तित्व
3. आयुष्मान कुमार
4. विकास
5. दिव्या पाण्डेय
इस प्रतियोगिता में कुल 13 जिलों के 300 से ऊपर प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, वहीं इस प्रतियोगिता में मऊ जिले को प्रथम स्थान, चंदौली को द्वितीय स्थान तथा आजमगढ़ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ टीम के कोच स्वाति जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन से बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया
इस संस्था को स्पर्श एनजीओ के द्वारा चलाया जाता है।
इस अवसर पर किडजी डहिया, रामनगर के डायरेक्टर सुधांशु गिरी सर वह प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने बच्चों में पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साह आवर्धन किया।
स्पर्श संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा, सचिव राहुल मिश्रा व कोषाध्यक्ष सौम्या ओझा ने इस शानदार जीत पर सभी बच्चों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट : रिम्मी कौर











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114