रोहनियां थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में अमन हॉस्पिटल के पीछे एक नवजात लावरिस बच्चा (6 माह) मिलने की सूचना पर रोहनियां थाना प्रभारी राजू सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंच कर बच्चे को रेस्क्यू किया
1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर सूचना दी और अमन अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ललित शर्मा के द्वारा बच्चे का प्राथमिक इलाज किया गया
1098 चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम (गुंजा चौरसिया प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर और राजमणि केश्वरकर)ने आकर सकुशल बच्चे रिसीव किया गया, बच्चा अब चाइल्ड लाइन की टीम की देख रेख में है।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107