चंदौली इलिया
राजकीय हाई स्कूल कौड़ीहार में वार्षिकोत्सव एवं कैरियर मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला नोडल अधिकारी डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी के अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
विद्यालय की छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं एकांकी प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि राजकीय हाई स्कूल मूसाखांड के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने करियर गाइडेंस प्रोग्राम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रोग्राम छात्र छात्राओं के लिए अमृत कलश के समान है जो उचित समय पर करियर के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी उपलब्ध कराकर छात्रों को सफलता के लिए तैयार करता है।
सफलता पाने के लिए पहले लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए। लक्ष्य निर्धारित होगा तो सफलता अवश्य मिलेगी तथा सफलता को पाने के लिए पूरी मेहनत के साथ तैयारी करे। आ ना रा ई कॉलेज चकिया के उप प्रधानाचार्य डॉ नागेंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जो आपके सपनो को साकार कर सकता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बालिस्टर राम गुप्ता ने कहा कि वनांचल में स्थित यह विद्यालय शिक्षा की अलख जगा रहा है। छात्र छात्राओं के लिए यह विद्यालय वरदान साबित हो रहा है।
कार्यक्रम में राजकीय हाई स्कूल पैतुवा की प्रधानाचार्या अर्चना पांडेय ने बालिकाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि गाइडेंस प्रोग्राम न केवल विभिन्न प्रकार के करियर की जानकारी उपलब्ध कराता है बल्कि यह मानसिक रूप स्वस्थ भी बनाता है।
कार्यक्रम में इतिहास के प्रवक्ता देवेंद्र मिश्र ने विषय चयन की पद्धति पर विस्तार से प्रकाश डाला। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बहुतेरे रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एवं वार्षिकोत्सव प्रभारी अशोक कुमार, कैरियर गाइडेंस नोडल शिक्षक ओमप्रकाश सिंह , विकास कुमार, रंजीत कुमार, यूपीएस धन्नीपुर के शिक्षक सुनील कुमार, दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी प्रबंधक रिंकू सोनकर सहित तमाम अभिभावक और माताएं बहने उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वारा किया।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119