राजकीय हाई स्कूल मूसाखांड में वार्षिक उत्सव का आयोजन

Share

डीआईओएस ने किया वादा अगले सत्र से मूसाखांड में इंटर कॉलेज निर्माण होगा शुरू

चंदौली चकिया

राजकीय हाई स्कूल मूसाखांड में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर एवं मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

मुख्य अतिथि देवेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें छात्र जीवन में अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहना चाहिए। वनांचल क्षेत्र में हाइ स्कूल के बाद उच्च शिक्षा के लिए छात्र छात्राओं की समस्या पर अभिभावकों से बात करते हुए कहा कि 10वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए मूसाखांड से लगभग 15 किलोमीटर दूर नहीं जाना होगा।

इस समस्या के समाधान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने अगले सत्र से राजकीय हाई स्कूल मूसाखांड में इंटर कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कराने का वादा किया। यह सुनते ही उपस्थित अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं के चेहरे पर खुशी नजर आई ।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के प्रशिक्षक पी.सी. अरुण को सम्मानित करते हुए प्रशिक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना किया ।
राजकीय हाई स्कूल मूसाखांड के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत और सम्मान किया।

इस अवसर पर आदित्य नारायण इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ नागेंद्र शर्मा, राजकीय हाई स्कूल कौड़ीहार के अरविंद कुमार त्रिपाठी, राजकीय हाई स्कूल सोनवार के डॉ. कृष्ण मुरारी सिंह, आकाशवाणी वाराणसी से आलोक कुमार, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य लालब्रत सिंह,गोविन्द लाल,धनशेखर यादव, विपिन सिंह, अश्वनी कुमार, सतीश कुमार, अनिल कुमार, विवेक कुमार सहित तमाम अभिभावकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार और देवेंद्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई