बिजली विभाग पर उमड़ रही उपभोक्ताओं की भीड़ सभी लाभ पाने के फिराक में

Share

सकलडीहा चंदौली

सकलडीहा अधिशासी अभियंता कार्यालय पर इन दिनों बिजली विभाग के बकाया को लेकर अभियान चलाया गया है। जिसमें प्रत्येक वर्ग को कुछ न कुछ लाभ देने की योजना है। यहां तक की कुछ बकायदारों को 100% ब्याज में छूट तो कुछ लोगों को 50% छूट दी जा रही है।

वहीं कुछ ऐसे उपभोक्ता भी हैं जिन्हें ब्याज के पश्चात मूलधन में भी छूट देने का प्रावधान है। इन्ही सभी बातों को लेकर उपभोक्ताओं द्वारा लगातार अधिशासी अभियंता कार्यालय पर उपस्थित होकर अपने बिल संशोधन के साथ एक मुफ्त भुगतान करने का क्रम जारी है। जहां एक ही काउंटर होने के कारण उपभोक्ता परेशान हो जा रहे हैं।

इसी के साथ कुछ उपभोक्ताओं को समुचित जानकारी प्राप्त नहीं होने के कारण भी दर-दर भटकना पड़ रहा है। इसी के साथ अपने बिल की भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारियों पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाने का क्रम जारी है।

वहीं कुछ लोगों द्वारा जानकारी का अभाव तथा समुचित कागजात नहीं होने के कारण भी समस्याएं उत्पन्न होने की बात कही गई। जबकि अधिशासी अभियंता विपिन कुमार द्वारा पूर्व में भी इस बारे में जानकारी दी गई थी, कि दिसंबर माह के प्रारंभ में ही इस प्रकार की योजनाएं प्रारंभ कर दी जाएगी।

जिसमें हंड्रेड परसेंट ब्याज माफी के साथ मूलधन में भी छूट देने का प्रावधान आ रहा है। जिसका ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता लाभ उठा सके, जिसको लेकर बाइक तथा संचार के माध्यम से भी लोगों को जानकारी उपलब्ध कराई गई थी।

संबंध में एक उपभोक्ता ने बताया कि जब इस प्रकार के कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहे हैं तो यह भी लाजिमी था कि उपभोक्ताओं के भीड़ उमड़ेगी जिसको लेकर तैयारी पूरी नहीं दिखाई दे रही।

अगर भुगतान करने के संसाधन और बनाए गए होते तो उपभोक्ताओं को अपने बिजली बकाया बिल का भुगतान करने में समस्या नहीं उत्पन्न होती।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई