वाराणसी किड्स विला इंग्लिश स्कूल उमरहा में आयोजित हुई एक दिवसीय सीजन 4 जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता 2025 इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के लगभग 25 विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया| प्रतियोगिता का आयोजन टेथरीपन ओवरसीज उन्नाव के द्वारा काशी आर्म रेसलिंग एसोसिएशन वाराणसी के तत्वाधान में आयोजित की गई| प्रतियोगिता किड्स विला इंग्लिश स्कूल उमरा वाराणसी में सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ हुई जिसमें 50 किलो भार वर्ग में हरमन माइनर स्कूल के नित्यानंद ने प्रथम स्थान एवं आदर्श कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं 55 किलोग्राम भर में उमरा के सचिन कुमार प्रथम स्थान एवं हरमन माइनर स्कूल के सौरव कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
60 क भर में ऐश्वर्या विश्वकर्मा एवं हरमन माइनर के चिराग यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान अल्तमश खान एवं वैभव दीक्षित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 80 किलोग्राम भार में ओम जी प्रथम व सुमित भारती द्वितीय रहे, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वाले को ₹1000 का कैश प्राइज मनी एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ₹500 का कैश प्राइज मनी भी साथ में दिया गया| प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर हिमाद्री उपाध्याय जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर एवं उन्हें आशीर्वाद देकर किया गया|
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अहम भूमिका के रूप में श्री नीरज सिसोदिया ,मुकेश यादव, नवनीत राय, विवेक पांडे, ओम यति, प्रतीक चौबे,गुलाम मुस्तफा एवं विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे | प्रतियोगिता का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहा उपाध्याय के उपस्थिति में किया गया स्नेह उपाध्याय ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ समापन किया|












Users Today : 64
Users This Year : 11356
Total Users : 11357
Views Today : 102
Total views : 24222