वाराणसी
शहर के व्यस्त मार्गों पर यातायात सुचारू करने के लिए तैयार किए जा रहे लाट भैरव ओवर ब्रिज के जल्द उद्घाटन से पहले पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर तैयारियाँ तेज कर दी हैं। मंगलवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने लाट भैरव–आदमपुर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और संभावित ट्रैफिक दबाव, डायवर्जन योजना तथा पुलिस तैनाती पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ओवर ब्रिज खुलने के बाद ट्रैफिक फ्लो का वैज्ञानिक मूल्यांकन किया जाए। पीक आवर्स में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। प्रमुख चौराहों पर रिफ्लेक्टिव कोन, दिशात्मक बोर्ड और सुरक्षा संकेतक लगाए जाएँ। विपरीत दिशा में वाहन चलाने वालों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
किसी भी स्थिति में यातायात बाधित न हो, इसके लिए प्रभावी रूट प्लानिंग लागू की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नया ओवर ब्रिज खुलने के बाद आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है, ऐसे में डायवर्जन और मार्ग नियंत्रण के लिए पहले से व्यवस्था करना अति आवश्यक है।
लाट भैरव ओवर ब्रिज के शुरू होने से सोनारपुरा, आदमपुर, लाट भैरव, दालमंडी, नक्कीघाट सहित कई इलाकों को सीधी राहत मिलेगी। शहर का आंतरिक ट्रैफिक काफी हद तक सुगम होगा।
निरीक्षण के दौरान एडीसीपी कानून-व्यवस्था शिवहरी मीणा, डीसीपी काशी गौरव बंशवाल, डीसीपी अपराध सरवणन टी. तथा यातायात विभाग के अधिकारी मौजूद रहे











Users Today : 40
Users This Year : 11332
Total Users : 11333
Views Today : 60
Total views : 24180