थाना कैंट पुलिस द्वारा गुमसुदा किशोर को पन्द्रह दिवस के अंदर किया बरामद

Share

पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय , अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन महोदय व सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल कैण्ट कमि0 वाराणसी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा दिनांक 23.11.25 से लापता नाबालिग युवक बरामद किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 25.11.25 को वादी मुकदमा श्री कृष्णा यादव द्वारा अपने नाबालिक भाई के दिनांक 23.11.25 के खो जाने के विषय में तहरीर दी गयी जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0662/25 धारा 137(2) भा0 न्या0 सं0 पंजीकृत किया गया व गुमशुदा नाबालिग की तलाश शुरु की गयी । थाना कैण्ट पुलिस के लगातार खोजबीन के प्रयासों के पश्चात दिनांक 09.12.25 को नाबालिग युवक को बरामद कर उसके परिवार को सुपुर्द किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1. शिवाकान्त मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट कमि0 वाराणसी ,
2. उ0नि0 सत्यम चौरसिया ,
3. म0का0 सरस्वती ।

 

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

Leave a Comment