कन्नौज के ठठिया कस्बे के आदर्श इंटर कॉलेज में टीएसआई आफ़ाक़ खान द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी।

Share

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में व प्रभारी यातायात रवि शंकर त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में टीएसआई आफ़ाक़ खान ने आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्यारेलाल विद्यापति के सहयोग एवं राजेश कुमार धुआंधार के सहयोग से यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें टीएसआई आफाक खां द्वारा छात्र-छात्राओं से सवाल भी पूछे और जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार के रूप में उपहार भी बांटे

जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना देखने को मिली। आफाक खान द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों में डोरिग़ एक्सीडेंट, पैदल चलने वालों के लिए नियम , साइकिल चलाने वालों के नियम, ज़ेबरा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन, और ट्रैफिक लाइट की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। टीएसआई द्वारा छात्राओं और छात्रों को हेलमेट और सीट बेल्ट की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए, अपने पापा भाई और चाचा को हेलमेट लगवाने का वादा कराया और यह भी कहा कि अगर बिना हेलमेट मिलेंगे तो उनके चालान भी किए जाएंगे। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक औरअध्यापिकाएं जैसे अनुराधा आदि मौजूद रहे और सभी ने टीएसआई द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देने की कला को सराहा।

 

रिपोर्ट आरती यादव

Leave a Comment