एसआईआर पूर्ण होने पर तहसील प्रशासन ने किया सामुहिक भोज का आयोजन

Share

सकलडीहा,

सकलडीहा विधान सभा का एसआईआर का कार्य 99.98 प्रतिशत पूर्ण हो जाने पर तहसील प्रशासन ने मंगलवार को तहसील आवास पर सामुहिक भोज का आयोजन किया। बीएलओ,लेखपाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी भोज में शामिल हुए। इसके पूर्व विभिन्न राजनीतिक दल के साथ एसडीएम ने बैठक करके नये नामों को जोड़ने पर चर्चा किया

सकलडीहा विधान सभा में कुल 3 लाख 43हजार 525 मतदाताओं के सापेक्ष 2 लाख 87 हजार 332 मतदाताओं का एसआईआर 83.64 प्रतिशित ऑन लाइन डिजिटल कर दिया गया है। इसके अलावा 10104 मृतक मतदाताओं को चिन्हित किया गया। 13 हजार 166 अनुपस्थित मतदाता है। 25 हजार 153 मतदाता अन्य जगह सिफ्टेड है। 6561 डबल मतदाताओं का नाम चिन्हित किया गया है। 1148 ऐसे मतदाता है। जिनकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाया है।

इस प्रकार कुल 56 हजार 132 मतदाता कुल 16.34 प्रतिशत मतदाताओं का नाम हटाकर चिन्हित कर दिया गया है। सकलडीहा विधान सभा में महज प्वांइट 2 प्रतिशत मतदाताओं का नाम एसआईआर कार्य के लिये शेष बचा हुआ है। इस प्रकार तहसील प्रशासन की ओर से कुल 99.98 प्रतिशत एसआईआर कार्य पूरा कर दिया गया। सुबह एसडीएम कुंदन राज कपूर ने विभिन्न राजनीतिक दल के साथ मिलकर छूटे हुए नामों का चर्चा किया। तहसील प्रशासन की ओर से एसआईआर कार्य पूरा कराये जाने के उपलक्ष्य में सहभोज का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी बीएलओ,सुरपवाइजर,शिक्षक सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

एसडीएम और तहसीलदार ने सभी का आभार जताया।

इस मौके पर एसडीएम कुंदन राज कपूर,तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव,बीडीओ विजय कुमार सिंह,बीडीओ चहनिया राजेश नायक,बीईओ अवधेश कुमार राय,एडीओ बजरंगी पांडेय सहित अन्य अधिकारी और सुपरवाइजर मौजूद रहे।

 

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment