चन्दौली बबुरी
जनपद में पिछले भ्रमण दौरान संयुक्त आयुक्त महोदया द्वारा समिति सचिव को नव उन्मेषित व्यवसाय प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया था, जिसके क्रम में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक चन्दौली सहित सम्बंधित एडीसीओ एवं सचिव की टीम ने संयुक्त प्रयास से बबुरी समिति में सहकारी वस्त्र भण्डार का शुभारंभ संयुक्त आयुक्त वाराणसी मंडल के कर कमलों से फीता काट कर कराया।
सचिव बबुरी द्वारा बताया गया कि समिति के माध्यम से बाजार मूल्य से कम दर पर किसानों एवं सहकारी सदस्यों के लिए उनके जरूरत के कपड़े, साड़ियां ,चादर कंबल आदि की समिति के माध्यम से की जाएगी। सहकारी वस्त्र भंडार के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित किसानों, जनप्रतिनिधियों एवं सहकारी सदस्यों में भारी उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक चन्दौली प्रकाश उपाध्याय, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सुधीर पांडे, अपर जिला सहकारी अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव, अरुण सिंह , धर्मेंद्र सिंह, उपमहाप्रबंधक श्याम सुंदर सहित अनेक सचिव, ग्राम प्रधान, सहकारी सदस्य एवं किसान उपस्थित रहे।











Users Today : 37
Users This Year : 11329
Total Users : 11330
Views Today : 55
Total views : 24175