गोरखपुर दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश, दूसरे ही दिन थानेदार हुए लाइन हाजिर- ‘खाकी’ में खासी चर्चा

Share

गोरखपुर डबल मर्डर का खुलासा करने के अगले ही दिन शाहपुर थानाध्यक्ष नीरज राय को लाइन हाजिर कर दिया गया। इनके जगह बड़हलगंज के थानाध्यक्ष सीबी सिंह को थानाध्यक्ष बनाया गया है। इस तबादले को लेकर पुलिस महकमें में भी खासी चर्चा बनी हुई है।

घोषीपुरवा दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाने वाले शाहपुर थानेदार नीरज राय को रविवार देर रात अचानक लाइन हाजिर कर दिया गया। इस निर्णय ने पुलिस महकमे से लेकर आम जनता तक विभिन्न चर्चाओं को जन्म दे दिया है।

एसएसपी राजकरन नय्यर ने आदेश जारी करते हुए बड़हलगंज में तैनात चंद्रभान सिंह को शाहपुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया है।वहीं, मीडिया सेल प्रभारी निरीक्षक सुनील राय को बड़हलगंज थाने की कमान दी गई है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह रूटीन प्रक्रिया है लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि जिस टीम ने दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश किया, उसी टीम से जुड़े थानेदार को अचानक लाइन हाजिर क्यों किया गया।

पुलिस हलके में इसे सामान्य प्रक्रिया बता रही है लेकिन चर्चा का दौर थम नहीं रहा। इसी बीच दोहरे हत्याकांड के आरोपी रजत के घर रविवार को तनावपूर्ण स्थिति बन गई।

वारदात का सच सामने आने के बाद रजत की प्रेमिका उसके घर पहुंच गई और परिवार से कहा कि “मैं रजत को जेल से छुड़ाकर लाऊंगी।” यह सुनकर परिवार के सदस्य दंग रह गए लेकिन परिजनों ने उसे समझाकर वापस भेज दिया। रजत के परिवार का कहना है कि उसने दशकों पुराने रिश्ते को कलंकित कर दिया है।

अब कानून अपना काम करेगा।

 

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

Leave a Comment