एस आई आर की प्रगति जानने कल वाराणसी आएंगे सीएम

Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 दिसम्बर को बनारस आ रहे हैं। वह यहां मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की मंडलस्तर पर समीक्षा करेंगे। सर्किट हाउस में प्रस्तावित बैठक में वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर के भाजपा सांसद, विधायक, एमएलसी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष के साथ ही महानगर और काशी क्षेत्र के पदाधिकारी भी रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह आजमगढ़ में बैठक के बाद दिन में यहां पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एसआईआर अभियान को गति देने के लिए स्वयं कमान संभाल ली है। पश्चिम के मंडलों में समीक्षा के बाद योगी ने पूर्वांचल का दौरा शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि 11 दिसंबर को सर्किट हाउस में होने वाली बैठक में एसआईआर में पीछे रहने के कारणों की समीक्षा की जाएगी।

आजमगढ़ मंडल की समीक्षा के बाद दिन में पहुंच रहे मुख्यमंत्री की सर्किट हाउस में होने वाली बैठक में वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर के सांसद, विधायक, एमएलसी के साथ ही काशी क्षेत्र अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, महानगर प्रभारी, जिला संयोजक, जिला और महानगर महामंत्री, सभी विधानसभा क्षेत्रों के एसआईआर संयोजक, सेक्टर संयोजक आदि की भी मौजूदगी होगी।

इस बाबत सभी को जानकारी भेज दी गई है। जनप्रतिनिधियों से उनकी भागीदारी और बीएलए की जिम्मेदारियों के बाबत जवाब-तलब करेंगे।डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि बूथवार एसआईआऱ फॉर्म वितरण, कलेक्शन, डिजिटाइजेशन, मैपिंग पर ब्योरा तैयार किया जा रहा है।

 

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई