वाराणसी-अयोध्या कैंट-
लखनऊ रेल खंड स्थित गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 14649/50 एवं ट्रेन नंबर 15715/16 का ठहराव सुनिश्चित कराये जाने के लिए गोसाईगंज नगर पंचायत की सभासद एवं जय बाबा अमर नाथ बर्फानी सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती आरती जयसवाल ने पूर्वोत्तर रेलवे (गोरखपुर)के महा प्रबंधक उदय बोरवडकर तथा मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक आलोक कुमार सिंह को पत्र भेजा है।भेजे गए पत्र में सभासद जायसवाल ने बताया है कि गोसाईगंज स्टेशन एमएलसी तथा पूर्व सांसद हरिओम पांडे का होम स्टेशन है।
अयोध्या धाम स्टेशन से सटा होने के कारण यहां से हजारों यात्री रोज अपने गंतव्य को आवागमन करते है।स्टेशन पर सरयू यमुना एक्स0 तथा किशन गंज-अजमेर ट्रेन के ठहराव के लिए सैकड़ों बार विभिन्न जन प्रतिनिधियों/समाजसेवियों ने प्रधानमंत्री से लेकर रेल मंत्री तक सांसद से लेकर विधायक तक मांग पत्र भेजा,लेकिन आज तक कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।
इन ट्रेनों का ठहराव न होने से इनको पकड़ने के लिए मजबूरन रेल यात्रियों को धन एवं समय दोनों बर्बाद कर अयोध्या कैंट-अकबरपुर की तरफ भाग दौड़ करना पड़ता है।दिल चस्प बात तो यह है कि सरयू यमुना एक्स0 का खजौली(12किमी0),राज नगर(9किमी0),मधुब नी(10 किमी0),पंडौल (9किमी0), सकरी (8 कि मी0),दरभंगा (19किमी0),लहरिया सराय (5कि मी0),हैयाघाट(11किमी 0),समस्तीपुर (21किमी0), सोनपुर(06किमी0),रसड़ा(32किमी0),मऊ(08 किमी0), मोहम्मदाबाद(21किमी0),सरायमीर(25किमी0),खोरासन रोड(9किमी0),रुदौली (35 कि मी0)तथा किशनगंज-अजमेर ट्रेन का दलखोला(25कि मी0),बरसोई (29 किमी0), आजमनगर (13किमी0), लाभा(22किमी),कटिहार(23किमी0),बरौनी(16किमी0),सोनपुर (02किमी0)जैसे अन्य स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है,
लेकिन गोसाईगंज विस0 मुख्यालय वाले इस स्टेशन पर कई बार मांग करने के बाद भी आज तक सरयू-यमुना एवं किशनगंज-अजमेर एक्स0 ट्रेन का ठहराव यहां नहीं सुनिश्चित हो सका।जायसवाल ने बताया कि जनहित में दोनों ट्रेनों का ठहराव गोसाईगंज स्टेशन पर सुनिश्चित होने से जहां रेल यात्रियों की बहु प्रतिक्षित मांग पूरी हो जाएगी वहीं विभागीय आय में भी भारी वृद्धि होगी।











Users Today : 35
Users This Year : 11327
Total Users : 11328
Views Today : 47
Total views : 24167