सनबीम स्कूल मुगलसराय में चार दिवसीय एफ.ए. कार्निवाल एवं वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति’ का भव्य शुभारंभ

Share

चन्दौली डीडीयू नगर

दुलहीपुर स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय में शुक्रवार को विद्यालय  अपने 20वें साल की स्वर्णिम शैक्षणिक सर्वोत्कृष्टता के साथ चार दिवसीय एफ.ए. कार्निवाल ‘अभिव्यक्ति’ के रूप में अपना वार्षिकोत्सव मना रहा है। जिसमें विविध 21 प्रकार के विविध क्रीड़ा तथा सृजनात्मक प्रतिस्पर्धा में विद्यालय के 1000 से अधिक प्रतिभागी  भाग ले रहे हैं।

एफ.ए. कार्निवल के प्रथम दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईजी, सीआरपीएफ जीसी, चकिया, चंदौली राकेश कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल कमिश्नर, आयकर विभाग, हैदराबाद पी.के. गुप्ता व सेवानिवृत्त अधिकारी, भारतीय रक्षा राज्य सेवाएं सुजाता गुप्ता तथा पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी व यूपी टीम कोच शमशी रज़ा और सचिव, जिला ओलंपिक एसोसिएशन, चंदौली पी.पी. यादव तथा कोषाध्यक्ष, जिला ओलंपिक एसोसिएशन, चंदौली शरद प्रताप राय और विद्यालय के सेक्रेटरी यदुराज कानूडिया एवं निदेशक श्वेता कानूडिया व उप निदेशक  अग्रवाल तथा विद्यालय प्रबंधन के सदस्य सुभाष तुलस्यान तथा  प्रधानाचार्य सौमिता चटर्जी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया।

मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली और मशाल जलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्पोर्ट्स कैप्टन राहुल सिंह कुशवाहा व भूमि यादव ने सभी विद्यार्थियों को सत्य, निष्ठा और कर्मठता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को भावदृविभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलमय गणेश वंदना से हुआ, आत्मरक्षा संबंधी प्रस्तुति दी गई , जिसके पश्चात वेस्टर्न और भरतनाट्यम के अद्वितीय में बंधन ने दर्शक दीर्घा का हृदय जीत लिया।

एफ.ए. महोत्सव ‘अभिव्यक्ति’ के इस महा-संगम में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, हैंडबॉल, स्केटिंग, बैडमिंटन, चेस आदि प्रतियोगिताओं में कक्षा 3 से  लेकर कक्षा 9 एवं 11 के छात्र छात्राएँ विभिन्न टीमों में सम्मिलित होकर श्रेष्ठ प्रदर्शन की सर्वोत्कृष्ट प्रतिस्पर्धा प्रस्तुत कर रहे हैं। मुख्य अतिथि राकेश कुमार सिंह ने विद्यालय के प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत संगठित एवं प्रभावशाली मार्च पास्ट की मुक्तकंठ से सराहना की।

उन्होंने इसे अनुशासन, सौष्ठव और उत्कृष्ट तैयारी का अनुपम उदाहरण बताते हुए विद्यालय के इस महती प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि विद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली सहशैक्षिक गतिविधियाँ बच्चों को वास्तविक जीवन कौशल प्रदान करती हैं। इतने बड़ी संख्या में प्रतिभागिता देखना अत्यंत हर्ष का विषय है।

स अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्वेता कानूडिया ने कहा कि एफ.ए. कार्निवल ‘अभिव्यक्ति’ बच्चों को अपनी प्रतिभा और क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चा शैक्षणिक तथा सहदृशैक्षणिक दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करें।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी ने कहा- कि हमारे विद्यार्थियों ने जो अनुशासन, गरिमा और ऊर्जा प्रस्तुत की है, वह वास्तव में प्रशंसनीय है। हम प्रत्येक बच्चे को उसकी रुचि और क्षमता के अनुसार उड़ान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य  राम प्रताप सिंह, डीन यू. बी. राय, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती वसुंधरा ऋषि, पैरलल करिकुलम हेड डॉ. गुंजन सिंह, को-ऑर्डिनेटर राजेश सिन्हा व मनीष पांडेय सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई