एसआईआर में प्रगति लाने राजनैतिक दलो संग बैठक कर डीएम ने बीएलए को गणना पत्र भरवाने मे सक्रियता की की अपील

Share

मीरजापुर

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने शुक्रवार को एसआईआर प्रगति को बढ़ाने व किन्ही कारण से फार्म न जमा करने वाले मतदाताओ को फार्म जमा करवाने के सम्बंध में विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि अब तक 335839 असंग्रहणीय फार्म पाए गए है, जिनमें अधिकांश मतदाताओं के द्वारा एसआईआर गणना पत्रक भरकर नहीं दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो मतदाता पात्र है वे अपना फार्म भरकर अपने बीएलओ को उपलब्ध करा दे या अपने बूथ पर जमा कर दे। अन्यथा नए मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पायेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि उपरोक्त असंग्रहणीय फार्मो को मतदाता सूची से बीएलए व राजनैतिक दलो के पदाधिकारी चेक करवा ले यदि किसी का नाम त्रुटिवश व किसी कारण से छूट गया हो तो उसे बीएलओ को अवगत करा दे, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में संशोधित कर जोड़ा जा सकें।

उन्होंने सभी राजनैतिक दलो से अपील करते हुए कहा कि एसआईआर फार्म भरने का अन्तिम दिनांक 11 दिसम्बर 2025 निर्धारित है, अतएव समय रहते गांव/मोहल्लो में जागरूक करते हुए फार्म भरकर जमा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि शत प्रतिशत शुद्ध मतदाता सूची बनाया जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, प्रवक्ता भाजपा ज्ञान प्रकाश दूबे, रविशंकर पाण्डेय, जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी प्रो0 बी सिंह, बासपा से सद्दाम राइन, मीडिया प्रभारी अपना दल एस से शंकर सिंह चैहान, कांग्रेस पार्टी से छोटे खान, जिला सचिव कांग्रेस पार्टी कपिल सोनकर, नगर महासचिव सपा अनीस खान, प्रवक्ता समाजवादी पार्टी अशोक सिंह, सीपीआईएम से सौरभ कुमार सहित विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 


रिपोर्ट – भोलानाथ यादव

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई